पहली बारिश में ही टपकने लगा पौने आठ लाख का आंगनवाड़ी भवन

 पहली बारिश में ही टपकने लगा पौने आठ लाख का आंगनवाड़ी भवन
मुलताई। (अक्षय सोनी/ राकेश अग्रवाल)
ग्राम सांडिया में पंचायत द्वारा पौने आठ लाख से निर्मित आंगनवाड़ी भवन पहली ही बारिश में टपक गया। भवन में सीलन के कारण जहाँ नन्हे मुन्ने बच्चों का बैठना मुश्किल हो गया है वहीँ तकनिकी गुणवत्ता पर भी सवाल उठ रहे है। ग्राम के उपसरपंच ने भवन निर्माण में धांधली और भ्रष्टाचार के आरोप लगते हुए निर्माण की शिकायत CM हेल्प लाइन और कलेक्टर से की गई है। तथा निर्माण एजेंसी पंचायत सहित तकनिकी अधिकारी पर कार्यवाही की मांग की है। पुरे मामले में महिला एवम् बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी द्वारा भी SDM को समस्या से अवगत कराया गया था लेकिन इसके बावजूद ना तो भवन की मरम्मत हुई और न ही जिम्मेदार एजेंसी और अधिकारीयों पर कोई कार्रवाई। लगभग 6 माह पूर्व से प्रारम्भ आंगनवाड़ी भवन भ्रष्टाचार के कारण अपने उद्देश्यों को पूर्ण नही कर रहा है जिससे शासन द्वारा व्यय की राशि का दुरूपयोग हुआ है। इधर तकनिकी अधिकारी सहित निर्माण एजेंसी सरपंच सचिव शिकायत के बाद शीघ्र मरम्मत करने का कह रहे है। वंही SDM शाह ने भवन की जाँच का आश्वासन दिया है।

Source : कमलेश आदवारे

3 + 9 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]